देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,158 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा महामारी से 33 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश में फिर से सक्रिय कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,308 हो गई है। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 9 हजार 335 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अब तक 5 लाख 24 हजार 572 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोविड-19 के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार की तुलना में कोरोना के मामलों में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को कोरोना के 2,628 मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई।
आपको बता दें कि यह लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बुधवार को 2,124 मामले मिले, गुरुवार को 2,628 मामले, शुक्रवार को 2,710 मामले सामने आए। आज यह आंकड़ा 2,685 है।
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले सामने आए। वहीं राहत की बात यह है कि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को नए मामले के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,627 हो गई है और 479 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसदी है।