देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) एक बार फिर सिर उठा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हुई है।
बुधवार को भी कोरोना के मामलों में करीब 41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. गुरुवार को कोरोना के 5,233 मामले थे जबकि बुधवार को 3,714 मामले मिले।


कोरोना के एक्टिव मामलों ने बड़ी छलांग लगा ली है. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 3,591 लोगों को कोरोना से छुट्टी मिल चुकी है. इसके साथ ही अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 32,498 हो गए हैं।
देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 522 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कुल 4 करोड़ 26 लाख 40 हजार 301 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अब तक 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. फिलहाल एक्टिव केस 0.08 फीसदी हो गया है। ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत और दैनिक सकारात्मकता दर 2.13 प्रतिशत हो गई है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.31 फीसदी है।
गौरतलब है कि 2 मार्च के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. देशभर में 2 मार्च को कुल 7,554 मामले दर्ज किए गए, जबकि गुरुवार को 7,240 मामले आए हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में कल 3,40,615 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,38,63,238 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन की 194.59 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।